मुरैना/मप्र: बुधवार दिनांक 16अक्टूवर 2025 11:00 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के तत्वाधान में एवं श्री मधुराज तोमर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना एवं गजेंद्र जाटव जी शहर अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से हुई मासूम 26 बच्चों की दु:खद मौतों को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला चिकित्सालय परिसर नवीन भवन के द्वार पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया ।
धरना प्रदर्शन के मौके पर जिला अध्यक्ष मा.श्री मधुराज तोमर ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की दु:खद मौतें हुई ,इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को नैतिक अपनी जिम्मेदारी लेकर अपने पद से तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए ।ऐसा लगता है मध्य प्रदेश की सरकार में नैतिकता एक काल्पनिक जिम्मेदारी बनकर रह गई है ।उन्होंने कहा जिस तरीके से बच्चों की मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके लिए मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
इतना होने की बाद आज जो कार्य वाही की जा रही है यदि यह कार्रवाई सरकार ने पहले की होती तो इतने नौनिहाल बच्चे काल के गाल में न समाए होते और शायद ऐसी नौबत ना आती। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं की स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जावे। और इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जावे । मैं उन सभी मासूम बच्चों की मौत पर अपनी ओर से तथा जिला कांग्रेस की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष गजेंद्र जाटव ने कहा मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी घटना होने के बाद भी सरकार के द्वारा किसी पर भी कोई कार्रवाई न करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है । उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता हरीश पाठक ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ और इसमें जिले भर के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस जन उपस्थित हुए।
उपस्थित कांग्रेस जनों में मधुराज तोमर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गजेंद्र जाटव अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस राधा रमण डंडौतिया सभापति नगर निगम मानवेंद्र सिंह सिकरवार गांधी त्रिलोक चौधरी सबलगढ़, रामू तोमर पूर्व जनपद अध्यक्ष, हरीश पाठकजिला प्रवक्ता, जितेंद्र सिंह डंगस अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, रिंकू पचौरी ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिम मुरैना, विनोद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़गढ़ ,दलबीर सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष महुआ राजकुमार सिंह सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष जौरा, राजेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक अध्यक्ष सबलगढ़, रमेश शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष नेपरी, डरू सिंह सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष बागचीनी, वीरेंद्र सखवार भागचंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुमावली , मनीष उपाध्याय , राजकुमार पाठक, हरीराम सिंह गुर्जर, अजीत सिकरवार, प्रमोद परमार , राजेश राठौर, मनीष शर्मा रईस खान , पवन यादव, हरीराम सिंह पचोरिया, दीप सिंह जादौन, बृजेश सिंह सिकरवार, गोविंद गोले पार्षद, अशोक सिंह सिकरवार,गौरव चतुर्वेदी , अरुण प्रताप सिंह राजावत, मिथुन सिंह तोमर, दीपक सोलंकी , उदय पार्षद,बलवीर दौनेरिया पार्षद ,बंगाली बाबू, बैजनाथ पीप्पल ,जगन्नाथ, शैलेंद्र गुर्जर, पुष्पेंद्र चौहान ,प्रेम सिंह बघेल, राकेश मिश्रा, मनोज दंडोतिया, विनोद यादव, ग्या प्रसाद शर्मा, सोनपाल सिंह जादौन सोनू फौजी, साहिल तोमर ,राजपाल सिंह बघेल, आमिर पठान ,राम प्रकाश गुर्जर ,, रमेश उपाध्याय, रघुवीर शर्मा, अभिषेक शुक्ला, जालिम सिंह, सरफुद्दीन शाह, गौतम परमार ,अभिषेक तोमर, गौरव शर्मा, मिथुन सिंह तोमर, हरेन्द लोखरे, ममता कुशवाहा, नीता शर्मा, अजय प्रताप सिंह यादव, गंभीर सिंह परमार, सतीश तोमर, अर्जुन समाधिया, हकीम कुरैशी अंतेश सेमिल, अरविंद शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान