फतेहाबाद/आगरा:  गुर्जर समाज और जागरूक होकर 2027 में अपनी पूरी ताकत दिखाएगी तथा समाजवादी पार्टी के हित में काम करेगा उक्त विचार फतेहाबाद के डी शांति पैलेस में सोमवार को आयोजित गुर्जर चौपाल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर माह में ग्रेटर नोएडा के दादरी में होने वाली गुर्जर समाज की रैली के लिए प्रथम चरण में जगह-जगह गुर्जर चौपाल का आयोजन कर रहे हैं। फतेहाबाद की चौपाल में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे।

फतेहाबाद के डी शांति पैलेस में सोमवार को एक गुर्जर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के संयोजक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने गुर्जर समाज के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक गुर्जर समाज ने अपनी राजनीतिक ताकत को पहचाना नहीं है।अभी तक समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों ने गुर्जर समाज का दोहन किया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दो कार्यकाल में एक भी गुर्जर को मंत्री नहीं बनाया गया है , जो उनकी गुर्जरों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। वहीं समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में गुर्जर समाज के 3 लोगों को विधान परिषद भेज कर मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज अभी तक छिपकर वोट देता था। जिसके चलते उसकी वोट की पहचान नहीं होती थी। अब खुलकर एकजुट होकर एक पार्टी समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट दें। जिसके चलते अन्य पार्टियों को उनकी ताकत का एहसास हो सके।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आगामी नवंबर माह में ग्रेटर नोएडा के दादरी में उत्तर प्रदेश की 132 विधानसभाओं से आए गुर्जर समाज के लोगों की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। रैली ऐतिहासिक होगी तथा सभी को गुर्जर समाज की ताकत पता चलेगी। इस दौरान उन्होंने सभी से रैली में शामिल होने का आह्वान भी किया।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मवीर खटाना, वरिष्ठ नेता लल्ला गुर्जर,राजेश शर्मा ,प्रहलाद गुर्जर,देवेंद्र यादव, कु.आशीष शर्मा,बलविंदर जाटव, राहुल गुर्जर,देवेंद्र गुर्जर आदि बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version