फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना क्षेत्र सीकरी के कस्बा जोताना में रविवार शाम को पूर्व रंजिश में घर पर बुलाकर गंभीर रूप से मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में 6 के खिलाफ पीड़ित की मां ने मुकदमा दर्ज कराया ह।

घटना रविवार शाम 6 बजे सतीश बाजार से घर गया था कि घर से बुलाकर सोनू, बबलू ,कालू, मोनू कलुआ जितेंद्र उर्फ जीतू ने लाठी डंडा से गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया तथा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की मां रेखा देवी ने गंभीर धाराओं में 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने पीड़ित का सीएससी पर डॉक्टरी परीक्षण करा आगरा रेफर किया है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version