फतेहाबाद/आगरा। गुर्जर समाज पीडीए अभियान से जुड़कर समाज और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज पीडीए अभियान से जुड़कर समाज और सपा को मजबूत बनाए। इससे न सिर्फ राजनीति में समाज को उचित सम्मान मिलेगा बल्कि सरकार बनने पर उसमे भागेदारी भी होगी। राजकुमार भाटी गुर्जर राजनीतिक जागरूकता अभियान के तहत फतेहाबाद में सोमवार को आयोजित होने वाली गुर्जर चौपाल से पहले डी शांति पेलेश होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 34 जिलों की 132 विधानसभा सीटों में गुर्जर समाज के वोट हैं। इनमें से 25 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिनमें गुर्जर समाज के लोग विधायक रहे हैं। मौजूदा भाजपा सरकार गुर्जर समाज की अनदेखी कर रही है। आजादी के बाद प्रदेश में यह पहली ऐसी सरकार है जिसमें गुर्जर समाज का केबिनेट मंत्री तक नहीं है। अपनी उपेक्षा से गुर्जर समाज में भारी रोष है।
गुर्जर राजनीतिक जागरूकता अभियान के तहत गुर्जर समाज को जागरुक कर राजनीतिक तौर पर सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गुर्जर समाज को हमेशा ही उचित प्रतिनिधित्व दिया है।चौधरी राम शरण दास आजीवन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इनके साथ गुर्जर समाज के कई लोगों को टिकट देकर सांसद, विधायक विधान परिषद सदस्य बनवाकर केबिनेट मंत्री भी बनाया।
गुर्जर राजनीतिक जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश के गुर्जर मतदाता वाले जनपदों में गुर्जर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से गुर्जर समाज को जागरुक कर पीडीए अभियान से जोड़ा जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मवीर खटाना, वरिष्ठ नेता लल्ला गुर्जर,राजेश शर्मा ,प्रहलाद गुर्जर,देवेंद्र यादव, कु.आशीष शर्मा,बलविंदर जाटव, राहुल गुर्जर,देवेंद्र गुर्जर आदि ने भी भाग लिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता