फतेहपुर सीकरी/आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बृहस्पतिवार को नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित समारोह में महापुरुषों के चित्रों पर अर्पित कर श्रद्धांजलि सोप गई। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष, सभासदों व कर्मचारियों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया।
इसके उपरांत नगर के बस स्टैंड पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गांधी जी के मूल संदेश “रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान” का सामूहिक रूप से उच्चारण कर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संकल्प लिया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन शबनम मोहम्मद इस्लाम, जेई मोनू सिंह ,जे ई वैभव श्रीवास्तव वरिष्ठ सभासद नौनिहाल सिंह , हनी गोयल, कर्मचारी सहित स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर