रिपोर्ट 🔹रोहित साहू

गुरसरांय/झाँसी | आज गुरसरांय नगर में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता का जीवंत प्रमाण देखने को मिला, जब जिला कांग्रेस कमेटी झाँसी के अध्यक्ष माननीय देशराज रिछारिया ‘अधिवक्ता’ जी का आगमन हुआ। उनके आगमन पर कांग्रेस नेता माननीय अभिषेक चतुर्वेदी जी ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाला सिद्ध हुआ।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् कटरा बाज़ार स्थित चौरसिया मार्केट में ब्लॉक गुरसरांय एवं ब्लॉक मोठ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं, संगठन की मजबूती, बूथ प्रबंधन और आगामी चुनावी रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई। बैठक को सफलतापूर्वक संचालित किया गया और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए गए।

इसके उपरांत ब्लॉक बामौर की बैठक गरौठा स्थित बजरंग धर्मशाला में सम्पन्न हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक माननीय गयादीन अनुरागी, माननीय मलखान सिंह यादव (इटावा) तथा जिला अध्यक्ष माननीय देशराज रिछारिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

इन बैठकों के माध्यम से पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आम जन की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रमुख उपस्थिति:

• माननीय गयादीन अनुरागी, पूर्व विधायक
• माननीय मलखान सिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता (इटावा)
• माननीय देशराज रिछारिया ‘अधिवक्ता’, जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, झाँसी
• माननीय अभिषेक चतुर्वेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
• सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी


इन आयोजनों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि कांग्रेस अब पूरी ताकत के साथ आने वाले समय में जनता से सीधे संवाद के लिए कमर कस चुकी है। संगठन के इस मजबूत होते स्वरूप से कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति देखने को मिल रही है।

________________

Exit mobile version