रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक कंस मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। बुधवार देर शाम क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने विधिवत रूप से फीता काटकर एवं साइन बाबा के दरबार में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन किया।
यह जन्माष्टमी मेला 30 जुलाई से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और जन सहभागिता की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। मेले में बच्चों के झूले, घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानें, खानपान स्टॉल और मनोरंजन की विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे कस्बे में उत्सव की रौनक देखने को मिल रही है।
विधायक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “फतेहाबाद में लगने वाला यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी जीवंत संस्कृति, लोक आस्था और भाईचारे का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को मजबूती प्रदान करते हैं।
मेले का आयोजन खंड विकास कार्यालय के पास किया गया है, जहां दूर-दराज़ से आए दुकानदारों ने अपनी स्टॉलें लगाई हैं। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
मेला आयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद कन्हैया लाल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, पूर्व सभासद अंकित गुप्ता, आकांक्षा मेरोठिया, राजेश कुशवाह, नितिन पंक्षी, आनंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
___________