🔹 क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ को पहली गेंद डालकर कराई शुरुआत
• गोविंद पाराशर संवाददाता आगरा
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 का भव्य एवं ऐतिहासिक शुभारंभ मंडी समिति ग्राउंड पर उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत मंच पर भारत माता के चित्र के समक्ष मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों द्वारा सामूहिक वंदेमातरम का गायन किया गया।
इस अवसर पर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा और चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने मंच से उपस्थित हजारों युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने तथा स्वच्छ समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। स्वच्छता शपथ के दौरान पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।
उद्घाटन मुकाबले से पूर्व कराए गए टॉस में जगनेर नगर पंचायत टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी दिगरौता न्याय पंचायत टीम ने की। इसके बाद उद्घाटन का ऐतिहासिक क्षण तब देखने को मिला, जब मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने स्वयं पहली गेंद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ को डाली और चेयरमैन ने बल्लेबाजी कर मुकाबले की औपचारिक शुरुआत की। पहली ही गेंद पर मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
उद्घाटन मुकाबला दिगरौता न्याय पंचायत एवं जगनेर नगर पंचायत की टीमों के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिगरौता न्याय पंचायत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगनेर नगर पंचायत की टीम दबाव में बिखर गई और 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। इस प्रकार दिगरौता न्याय पंचायत की टीम ने मुकाबला 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिगरौता न्याय पंचायत टीम के गौरव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। गौरव ने मात्र 31 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
मंडी समिति ग्राउंड पर मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को देखने के लिए खेलप्रेमी युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने हर शानदार शॉट और बेहतरीन फील्डिंग पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, ट्रैफिक, मेडिकल सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रहीं।
इस अवसर पर चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने कहा कि खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम क्षेत्र के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले प्रशासन, आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
___________





