आगरा: लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में युवाओं को खेलों से जोड़ने और ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2025 का भव्य समापन समारोह 25 दिसंबर को मिनी स्टेडियम, अकोला में होगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेल संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण पहल है।
सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने मिनी स्टेडियम अकोला में प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा, यातायात, मंच सज्जा, खिलाड़ियों का सम्मान, दर्शक सुविधाएं, मेडिकल व्यवस्था और मीडिया कवरेज पर विस्तार से चर्चा हुई।
विधायकों द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान:
पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों को समारोह में पुरस्कार और सम्मान दिए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
खास आकर्षण – PM मोदी का वर्चुअल संबोधन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। उनका प्रेरणादायी संदेश युवाओं में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण की भावना जगाएगा।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि इस स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं को नशे और नकारात्मकता से दूर रखना तथा अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करना है। खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ राष्ट्रभावना को भी मजबूत करते हैं।
बैठक में एडीएम ई अजय नारायण सिंह, एसडीएम सचिन राजपूत, एसीपी सुकन्या शर्मा, युवा कल्याण अधिकारी बिजेंद्र कुमार, क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। क्षेत्र में समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है। यह आयोजन युवाओं के लिए यादगार और प्रेरणादायी बनेगा।





