मथुरा। शाहपुर रोड, गोशना राया रोड स्थित ब्लिस स्कूल मथुरा में रविवार को आयोजित ‘A Morning with Parents’ कार्यक्रम ने अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्टाफ के बीच एक अनूठा संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई डायरेक्टर श्रीमती रश्मि गोयल, चेयरपर्सन श्रीमती बीना गोयल, तथा प्रधानाचार्य श्री विशाल बाबू शर्मा ने, जिन्होंने पूरे आयोजन का नेतृत्व गरिमापूर्ण उपस्थिति से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के दिव्य पूजन से हुई, जिसकी पवित्र वातावरण में डायरेक्टर मैम, चेयरपर्सन मैम और प्रिंसिपल सर ने संयुक्त रूप से आरती सम्पन्न की। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं—जिन्हें अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
इस अवसर पर आयोजित विशेष सत्र “Parents Speak” कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली क्षण रहा। इस सत्र में अभिभावकों ने मंच पर आकर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर, आधुनिक डिजिटल शिक्षा, रोबोटिक्स लर्निंग और अनुशासनात्मक वातावरण की खुलकर सराहना की। पैरेंट्स ने कहा कि “ब्लिस स्कूल बच्चों को भविष्य की दुनिया के लिए तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहाँ शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि नवाचार, तकनीक और जीवन-मूल्यों का संतुलित संगम है।”
पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा। समारोह का समापन अभिभावकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सूक्ष्म एवं स्वादिष्ट जलपान के साथ हुआ।
इस पूरे आयोजन ने ब्लिस स्कूल मथुरा की शिक्षा, संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों की अद्भुत छवि प्रस्तुत की।






