• मुख्यमंत्री से मिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

• 27 जुलाई को होने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री को दिया गया आमंत्रण

लखनऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मंडल ने आगामी 27 जुलाई को तहसील इकाई सहजनवां (गोरखपुर) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र सौंपा।

गोरखपुर जिला अध्यक्ष विपिन शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई, रविवार को सहजनवां के सेमरमाई लान, तहसील रोड पर मंडल स्तरीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानिऋषमराजसेवी सम्मान समारोह और डिबेट कार्यक्रम “खददालत राजनीति की” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

तहसील अध्यक्ष हरिगोविन्द चौबे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और समाजसेवियों को सम्मानित करना तथा युवाओं में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया।


error: Content is protected !!
Exit mobile version