• क्वीन एंप्रेस मैरी लाइब्रेरी का औपचारिक उद्घाटन करेंगी
आगरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल आगरा में आ रही हैं, उनके आने को लेकर पुलिस और प्रशासन चौकन्ना है। राज्यपाल के द्वारा क्वीन एंप्रेस मैरी लाइब्रेरी का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। वह रात्रि विश्राम आगरा में ही करेंगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय में अधिकारियों और प्राचार्य को साथ बैठक भी लेंगी।
स्वतंत्रता से पहले स्थापित क्वीन एंप्रेस मैरी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार हो गया है। वर्ष 1911 में दिल्ली दरबार के आयोजन के वक्त इसका निर्माण एक व्यापारी द्वारा हुआ था। सात हजार 800 पुस्तकों के साथ भव्य रूप में लाइब्रेरी फरवरी से एक बार पुन: शुरू हो गई है। 100 से अधिक इसके सदस्य भी बन चुके हैं।
लाइब्रेरी में पहले इतिहास, बायोग्रॉफी, डिक्शनरी सहित दूसरी पुस्तकें थी। अब 16 लाख रुपये से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सिविल, मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी भी अभ्यर्थी कर सकेंगे। वहीं लाइब्रेरी को डिजिटल भी बनाया गया है, जिसमें 19 कंप्यूटर, इंटरनेट सेवा की सुविधा के साथ लगाए गए हैं।
लाइब्रेरी में एक समय में 60 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है। 100 सदस्य वर्तमान में इसका लाभ ले भी रहे हैं। लाइब्रेरी में पहले से साढ़े तीन हजार पुस्तकें थी, जिसमें कई प्राचीनतम इतिहास को संजोय हुए हैं। कई प्रसिद्ध लोगों की बायोग्रॉफी भी मौजूद है। वहीं साहित्य से जुड़े और कुछ अन्य तरह की एक हजार पुस्तकें दान में प्राप्त हुई है
______________