फतेहाबाद/आगरा: शारदीय नवरात्र जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंचाता जा रह है जैसे-जैसे दुर्गा पूजा पंडालो में मां के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है भक्तों द्वारा दुर्गा पूजा पंडालो में रात्रि देवी जागरण छप्पन भोग भव्य फूल बांग्ला और विशाल भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लग रहे हैं। आज बजरिया में समाजसेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स के बड़े- में चल रहे दुर्गा पूजा पंडाल में फूल बगल देवी जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्य मंत्री राम सकल गुर्जर में पहुंचकर महा आरती में भाग लिया और माता रानी की आरती उतार कर माता का आशीर्वाद लिय।
इस दौरान उत्तम चंद ज्वैलर्स रंजीत गुप्ता आनंद गुप्ता अमर गुप्ता द्वारा पूर्व राज्य मंत्री का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में मां भक्तों ने भाग मां की मंगला आरती की और मां के का आशीर्वाद लेकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया वहीं देर रात्रि तक चले देवी जागरण में मां के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए वही चौराहा मोहल्ला स्थित बगिया दुर्गा पूजा पंडाल में भी भक्तों द्वारा भव्य फूल बगल छप्पनभोग रात्रि देवी जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मां के भक्तों ने भाग लिया और भगवती मां की आरती कर आशीर्वाद लिया।
अंबेडकर चौक के पास आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों द्वारा भव्य फूल बगल और छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां भगवती का आशीर्वाद लिया वही मोहल्ला पथवारी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल राजपूत मोहल्ला दुर्गा पूजा पंडाल बाह रोड हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल हनुमान नगर दुर्गा पूजा पंडाल आदि दुर्गा पूजा पंडालून में महा आरती और धार्मिक आयोजन किए गए जो देर रात्रि तक चले।
मठ वाली माता पर तीन दिवसी दुर्गा पूजा उत्सव आज से तैयारी पुरी
आप और हम संस्था द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मठ वाली माता मंदिर पर पश्चिम बंगाल की तर्ज पर विशाल तीन दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है दुर्गा पूजा उत्सव आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्गा पूजा उत्सव आज 29 सितंबर सोमवार से प्रारंभ होगा। 1 अक्टूबर की रात्रि को विशाल विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा 2 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन किया। जाएगा दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजको ने भक्त जनों से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर मां के दर्शन कर मा का आशीर्वाद लें उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन और आरती की जाएगी। इसी के साथ दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ हो जाएगा जो 1 अक्टूबर तक चलेगा।