• प्रेमिका ने धक्का मारा तो प्रेमी ने कर दी हत्या
• हत्या के बाद शव के पास बैठा रोता रहा आरोपी
• पुलिस ने तड़के 3 बजे किया गिरफ्तार
• तीन साल से प्रेम में था आरोपी, पांच बार रुकवाई थी शादी
🩸 रात 10 बजे कॉल काटने पर प्रेमी पैदल ही पहुंचा था घर, आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन गिरफ्तार
रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता
एटा। मोबाइल कॉल पर बार-बार व्यस्त टोन सुनते ही युवक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गुस्से में प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां कहासुनी हुई और प्रेमिका ने धक्का मार दिया। इसी अपमान ने ऐसा आग लगाया कि प्रेमी ने पास में रखी कैंची से प्रेमिका का गला रेत डाला।
हत्या के बाद आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार ने मौके पर ही काफी देर तक प्रेमिका के शव के पास बैठकर रोया और फिर वहां से फरार हो गया। रविवार तड़के 3 बजे पुलिस ने उसे गांव तखावन में घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
2 किमी पैदल चलकर पहुंचा प्रेमिका के घर
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि 4 जून की सुबह थाना सकरौली के गांव बारा समसपुर में युवती अंजली का शव बेड के पास खून से लथपथ हालत में मिला था। उसकी गर्दन पर कैंची से ताबड़तोड़ वार किए गए थे।
ऐसे खुला हत्याकांड का राज
मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए। जांच के लिए स्वॉट और सर्विलांस टीम को लगाया गया। रविवार की सुबह तीनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली।

“पांच बार उसकी शादी रुकवाई, इस बार नहीं मानी…”
रोहित ने बताया कि वह पिछले तीन साल से अंजली से प्रेम करता था। अंजली के परिवार ने पांच बार उसकी शादी तय की, लेकिन हर बार रोहित के कहने पर अंजली ने मना कर दिया। इस बार वह मान गई थी।
रोहित का कहना है कि 4 जून की रात 10 बजे तक अंजली से फोन पर बात हुई थी, लेकिन कॉल काटने के बाद जब बार-बार फोन किया तो हर बार फोन व्यस्त आता रहा। गुस्से में वह घर से निकल गया और 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया।
“मंगेतर से बात कर रही थी, गुस्से में मार डाला”
आरोपी ने बताया कि कमरे में चुपके से घुसकर उसने अंजली से बात करने की कोशिश की। लेकिन अंजली ने अनदेखा कर दिया और अपने मंगेतर से फोन पर बात करने लगी। इसी बात से आगबबूला होकर उसने पास पड़ी कैंची उठाई और हमला कर दिया।
—