फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकास खंड परिसर में मिशन शक्ति अभियान एवं शारदे नवरात्रों के समापन के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दर्जनों कन्याओं का स्वागत पुष्पमाला, पटका पहनाकर तथा चंदन तिलक के साथ किया गया। इसके पश्चात फल, पुष्टाहार एवं माता रानी का प्रसाद वितरित किया गया। कन्या पूजन के दौरान जय माता दी एवं लांगुरा बलवीर के जयकारों से परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आभा शुक्ला, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजकमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

कन्या पूजन के माध्यम से नारी सशक्तिकरण व बालिकाओं के सम्मान को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version