फतेहाबाद/आगरा: कौलारा कलां स्थित गौशाला का 31 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। वायरल वीडियो में गौवंश दलदल में फंसे दिखाई दे रहे थे, जिसे देखते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू कराया गया।
निरीक्षण के दौरान फंसे सभी गौवंशों को सुरक्षित दलदल से बाहर निकाला गया। रमाकांत उपाध्याय ने निर्देश दिए कि गौवंशों को बनें सैंड वाले सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो। उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को चेतावनी दी कि लापरवाही दोबारा पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौसेवा आयोग के सदस्य ने कहा कि गौवंशों की देखभाल केवल कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक कर्तव्य भी है। हर गौशाला में स्वच्छ जल, भोजन और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान ऋषि उपाध्याय, सुशील शर्मा, शेर सिंह, देवेंद्र वर्मा तथा पशु चिकित्साधिकारी शमसाबाद मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता