• मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने की मारपीट, घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत
रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी (आगरा)। थाना क्षेत्र सीकरी के गांव डावर निवासी 38 वर्षीय पत्थर मजदूर की मजदूरी के रुपए मांगने पर ठेकेदार द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट के बाद मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मृतक को गंभीर हालत में घर छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार, मृतक राजेंद्र उर्फ़ राजू, पुत्र अमर सिंह, पत्थर मजदूरी का कार्य करता था। 6 जून को वह ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने सीकरी आया था, जहां से ठेकेदार गजेंद्र निवासी चनसोरा सरेदी, जगनेर (आगरा) उसे पत्थर का काम करने के लिए लखनऊ ले गया। आरोप है कि एक माह की मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने राजू के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
24 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली कि राजू बीमार है, लेकिन 25 जुलाई को ठेकेदार उसे गंभीर अवस्था में ससुराल के बाहर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे इमरजेंसी हॉस्पिटल, आगरा में भर्ती कराया, जहां 12 दिन उपचार के बाद मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
राजू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई दुर्गेश ने ठेकेदार गजेंद्र के खिलाफ मारपीट व हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और सीकरी थाने में लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
___________