फतेहाबाद/आगरा। बाह रोड बाईपास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार आई-20 कार अनियंत्रित होकर उछलते हुए (जंपिंग खाते हुए) दाऊजी स्वीट हलवाई की दुकान में जा घुसी।
हादसे में दुकान के सामने लगा पानी का नल टूट गया और कार सीधे दुकान के अंदर जा घुसी। कार में चालक सहित चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुकान स्वामी लखन सिंह पुत्र आकाश ने तत्काल थाना फतेहाबाद पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है कि कार मध्य प्रदेश के पोरसा की है और सवार लोग आगरा से अपने निवास पोरसा जा रहे थे।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी के दोनों एयरबैग खुल जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे बैठे लोग गंभीर चोट से बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





