कागारौल/आगरा। ऊर्जा मंत्री रहे पंडित रामवीर उपाध्याय की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए थे।
खेरागढ़ से सेक्टर अध्यक्ष एवं बसपा नेता शब्बीर अहमद, इस्माइल समाजसेवी, महेश वकील, मा. तारा चन्द, मा. कैलाशी राम, मुन्ना लाल प्रधान आदि रहे।





