फतेहपुर सीकरी/आगरा। फतेहपुर सीकरी घूमने आए फ्रांस के पर्यटक परिवार के लिए एक यादगार अनुभव उस समय और भी खास बन गया, जब स्थानीय पुलिस ने उनकी बहुमूल्य स्मृतियों से भरा खोया कैमरा और सामान खोजकर उन्हें वापस सौंप दिया।
दरअसल, जयपुर से फतेहपुर सीकरी भ्रमण पर आए फ्रांस निवासी एन.टी. रोमियो और उनकी पत्नी खलील थॉमस का कीमती कैमरा उस टैक्सी में छूट गया था, जिसमें वे सफर कर रहे थे। कैमरे में उनके भारत दौरे की 15 दिनों की यादगार तस्वीरें मौजूद थीं।
घबराए पर्यटक ने तुरंत फतेहपुर सीकरी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता और मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टैक्सी की पहचान की। टैक्सी चालक से मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क कर कैमरा और अन्य सामान सकुशल वापस लाया गया।
कैमरा मिलते ही एन.टी. रोमियो और उनकी पत्नी के चेहरों पर राहत और खुशी की चमक लौट आई। उन्होंने बार-बार फतेहपुर सीकरी पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि “यह हमारी पहली भारत यात्रा है, और पुलिस की यह ईमानदारी और तत्परता भारत की छवि को और शानदार बनाती है।”
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, कस्बा इंचार्ज गौरव राठी और उनकी टीम की भूमिका अहम रही।
यह घटना न सिर्फ फतेहपुर सीकरी पुलिस की कुशल कार्यशैली का उदाहरण है, बल्कि भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ परंपरा को भी गौरवान्वित करती है।
__________
रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर