📿 आयोजन : शिव महापुराण कथा व विशाल कलश यात्रा
🕗 प्रारंभ : सोमवार, 28 जुलाई – प्रातः 9:00 बजे
🚩 स्थल : हनुमान मंदिर, बाह रोड से प्रारंभ होकर – कान्हा वन गार्डन तक
🎙️ कथा वाचक : श्री विवेक जी महाराज, चित्रकूट धाम
🗓️ अवधि : 28 जुलाई से 4 अगस्त तक – दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद, आगरा | सावन मास की शुभ वेला में फतेहाबाद कस्बा शिवमय होने जा रहा है। भोलेनाथ की असीम कृपा से ओम सेवा समिति, सुंदरकांड आज़ाद गली महिला मंडल और समस्त शिवभक्तों के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों ने जानकारी दी कि आज सोमवार, 28 जुलाई को सुबह 9 बजे बाह रोड स्थित हनुमान मंदिर से 251 कलशों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैंड-बाजों और श्रद्धा के उल्लास के साथ यह यात्रा कस्बे के मुख्य बाज़ारों से होते हुए कथा स्थल – कान्हा वन गार्डन (पुरानी तहसील के पीछे) पहुंचेगी।
यह श्री शिव महापुराण कथा 28 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें चित्रकूट धाम से पधार रहे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक पूज्य श्री विवेक जी महाराज शिव महापुराण की अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
आयोजकों ने कस्बे के समस्त श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक महोत्सव में भाग लेकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएं और शिव महापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
—