समाचार सार:हैदराबाद के दैनिक हिन्दी मिलाप के ब्यूरो प्रमुख और त्रिभाषी लेखक एफ. एम. सलीम को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का संयोजक नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने यह नियुक्ति की। सलीम को एक माह में दोनों राज्यों में संगठन की इकाइयां गठित कर गतिशीलता प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है। संगठन के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
नई दिल्ली [JNN]। दैनिक हिन्दी मिलाप अखबार के हैदराबाद ब्यूरो प्रमुख और त्रिभाषी (हिंदी, तेलुगु, उर्दू) के प्रसिद्ध लेखक एफ. एम. सलीम को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (जीपीए) का आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना प्रदेशों के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की सहमति से जारी की गई है।
संगठन के आधिकारिक पत्र के अनुसार, सलीम को अगले एक माह के भीतर दोनों राज्यों में जीपीए की इकाइयों का गठन कर संगठन को गतिशील बनाने का दायित्व सौंपा गया है। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय इस संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मजबूत मंच प्रदान करना है, और सलीम की नियुक्ति से दक्षिण भारत में इसकी पहुंच को मजबूत करने की उम्मीद है। सलीम, जो लंबे समय से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं, अपनी तीन भाषाओं की निपुणता के कारण जाने जाते हैं। उनकी कलम ने सामाजिक मुद्दों, ग्रामीण विकास और सांस्कृतिक विमर्श पर कई महत्वपूर्ण रचनाएं दी हैं।
नेतृत्व और पदाधिकारियों की बधाई का दौर-
सलीम के मनोनयन पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा, “एफ. एम. सलीम जैसे अनुभवी पत्रकार की नियुक्ति से आंध्र-तेलंगाना में ग्रामीण पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी।” इसी क्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, महासचिव प्रवीण चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अतुल कपूर, राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता नरेश सक्सेना तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकास मिश्रा ने भी शुभकामनाएं दीं।
राज्य एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों में भी दिखा उत्साह-
राज्य एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने भी उत्साह जताया। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुखमाल जैन, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जांगड़ा, उत्तराखंड संयोजक शिवेश्वर दत्त पांडेय, मध्य प्रदेश संयोजक मनीष चौबे, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक राकेश तिवारी, महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक अमित कुमार, डॉ. नरेश पाल सिंह (उत्तराखंड प्रभारी), गोविंद रवि शंकर (गोवा प्रदेश प्रभारी), ओम प्रकाश द्विवेदी (बिहार व पश्चिम बंगाल प्रभारी), प्रदीप पांडेय (महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी) इंद्र कुमार पांचाल (हरियाणा सह-प्रभारी) एवं एसोसिएशन के जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने सलीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सलीम का सफर: पत्रकारिता से संगठन निर्माण तक
एफ. एम. सलीम का पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। दैनिक हिन्दी मिलाप के ब्यूरो प्रमुख के रूप में वे हैदराबाद से दक्षिण भारत के समाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी रचनाएं सामाजिक न्याय, ग्रामीण मुद्दों और बहुभाषी साहित्य पर केंद्रित रहती हैं। जीपीए जैसे संगठन के माध्यम से वे अब ग्रामीण पत्रकारों के सशक्तिकरण पर फोकस करेंगे, जहां ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप और नीति-निर्माण में उनकी सक्रियता अपेक्षित है।
यह नियुक्ति ग्रामीण पत्रकारिता के लिए एक सकारात्मक कदम है, खासकर तब जब दक्षिण भारत में डिजिटल मीडिया के उदय के साथ पारंपरिक ग्रामीण कवरेज को मजबूत करने की जरूरत है। संगठन उम्मीद कर रहा है कि सलीम के नेतृत्व में आंध्र-तेलंगाना इकाइयां शीघ्र सक्रिय हो जाएंगी।
__________________