आगरा। शाह मार्केट जैसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर खड़ी बाइकें टकराने पर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक खूनी झड़प में बदल गया। तीन युवकों के एक समूह ने पहले दुकानदारों के साथ मारपीट की और फिर एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर भीड़भाड़ वाले बाजार में फायर झोंक दिया।

गनीमत रही कि गोली मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को छूते हुए निकल गई और सामने स्थित दुकान के शीशे में जा धँसी। जरा सी चूक बाजार में बड़ी जानमाल की हानि करवा  सकती थी। घटना के बाद बाजार में अफरा—तफरी मच गई और लोग दुकानों के शटर गिराने लगे।

दुकानदार आशीष गुप्ता के अनुसार बाइक खड़ी करने के दौरान दो बाइकें आपस में टकरा गईं थीं। इस पर एक दुकान के कर्मचारी ने आपत्ति जताई। विरोध करने पर तीनों युवक अचानक आक्रामक हो गए और दुकानदारों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर फायर किया।

चश्मदीदों का कहना है कि एक युवक के पास दो पिस्टल थीं, जबकि दूसरे के पास तमंचा था, जिससे गोली चलाई गई। तीनों युवक दो बाइकों एक प्लेटिना और एक स्प्लेंडर पर आए थे।

घटना के दौरान बाजार की भीड़ ने साहस दिखाते हुए दो युवकों को धर-दबोचा, जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पकड़े गए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फायरिंग और मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय व्यापारी नेताओं ने बाजार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि दिनदहाड़े हथियार लहराकर फायरिंग करना यह साबित करता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version