मथुरा। छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी के गोविंदा ब्लॉक में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फ्लैट नंबर 212 से संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिली। यह फ्लैट प्रसिद्ध संत प्रेमानंद से जुड़ा बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने फ्लैट से जलने की दुर्गंध महसूस होने पर अंदर झांककर देखा, तो फ्लैट के भीतरी हिस्से में आग लगी हुई थी। आग के फैलने की आशंका को देखते हुए आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।बताया गया है कि संत प्रेमानंद एक माह पूर्व फ्लैट खाली कर श्री राधा केलिकुंज आश्रम में स्थानांतरित हो चुके थे। वर्तमान में उनके शिष्य ही फ्लैट में रह रहे थे। आग लगने की सूचना पाकर आश्रम से पहुंचे शिष्यों ने मौके पर घेराबंदी कर दी और वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए जाने के आरोप लगे हैं।स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रीतमपाल सिंह और कोतवाली प्रभारी संजय पांडे को भी जानकारी लेने से रोके जाने का आरोप लगा। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version