राजा का रामपुर/एटा। अलीगंज दरियावगंज मार्ग पर थाना क्षेत्र की सीमा पर नगला बक्शी के पास में देर रात्रि 10 बजे करीब चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई जिसके बाद ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई।
गाड़ी चालक के चचेरे भाई सूर्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे चाचा का लड़का अभिषेक राठौर पुत्र राजेश सिंह राठौर निवासी गढ़ी ढकपुरा जनपद कासगंज दिल्ली से टाटा पंच कार UP87Y2292 अपने घर जा रहा था तभी अलीगंज दरियावगंज मार्ग पर नगला बक्शी के समीप आ पाया तब तक गाड़ी में अचानक से धुआं निकलने लगा और आग लग गई।
जबकि घर मात्र 200 मीटर दूर ही रह गया था इसकी सूचना जैसे ही घर वालों मिली वैसे सभी लोग मौके पर पहुंची आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी वही सड़क पर गाड़ी को जलते देख लंबा जाम लग गया। जब आग शांत हुई तब आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






