फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड फतेहपुर सीकरी के गांव दुल्हारा में प्राथमिक विद्यालय स्थापित है जिसमें गंदगी व कूड़े के जगह-जगह अंबार लगे हैं बरसात के मौसम में छात्र-छात्राओं में संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका है।
ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय दुल्हारा में लगे कूड़े के ढेर को शिक्षक व शिक्षकाये एवं प्रधान भी अनदेखी की कर रहे है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों में प्रमुख रूप से पिंटू फौजदार सौरभ फौजदार रामू फौजदार रोहित गुलाब सिंह ओमवीर राहुल आदि ने शासन प्रशासन से विद्यालय में लगे कूड़े के ढेर को हटवाने की मांग की है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर