फतेहपुर सीकरी/आगरा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार शाम फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मन्नत का धागा बांधा। इस दौरान उन्होंने देश में शांति, एकता और समृद्धि की दुआ मांगी।
जियारत के बाद सिद्दीकी कस्बे के हाजी जाकिर कुरैशी की फैक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इस अवसर पर बंटी ग्रोवर, हाजी पप्पू, शाहरुख कुरेशी, इमरान कुरेशी सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






