रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर मुगलिया स्मारकों को निहारने आई एक इटली की महिला पर्यटक का मोबाइल फोन अचानक कहीं गिर गया। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुई इस घटना से महिला बेहद मायूस हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपी पर्यटन गार्ड हरकत में आए। लोकेशन ट्रैकिंग और लगातार खोजबीन के बाद लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मोबाइल बरामद कर लिया गया। मोबाइल मिलते ही महिला पर्यटक कुमात्रा और उनके पति लॉरेंस के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

पर्यटक दंपति ने मोबाइल लौटाने वाले स्थानीय युवक अरमान सहित उपनिरीक्षक हिमांशु पाल और उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार का आभार व्यक्त किया। महिला पर्यटक ने अरमान को इनाम भी प्रदान किया।

फतेहपुर सीकरी में पुलिस की तत्परता और स्थानीय सहयोग ने न सिर्फ विदेशी पर्यटक का भरोसा जीता, बल्कि भारत की “अतिथि देवो भव” की परंपरा को भी साकार किया।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version