अखिलेश यादव ने बाबा को शॉल पहनाकर किया सम्मानित

रिपोर्ट🔹 मुहम्मद इसरार 

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव से दरगाह कदम रसूल आगरा के गद्दी नशीन एवं सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव शेख मुहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी अशरफी ने एवं मुलाकात की और अखिलेश यादव ने बाबा लाल शाह कादरी का शॉल उड़ाकर स्वागत किया बाबा ने दरगाह कदम रसूल आगरा के पांच दिवसीय सालाना उर्स में आने की दावत दी अखिलेश जी शुक्रिया कहते उर्स में आने वादा किया।

इस अवसर पर सुजा उर्रहमान शफ़्वी हज़रत जिलानी बाबा शफ़्वी मुहम्मद शकील शाफवी सूफी शाकिर कादरी शफीकी सूफी जावेद कादरी शफीकी महमूद कादरी शफीकी अज़ीम उर्रहमान शफ़्वी व तमामी हजरात की मौजूदगी रही।

बता दें हर साल की तरह दरगाह कदम रसूल पर पांच दिवसीय उर्स बनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में जायरीन शामिल होते हैं। आए हुए जायरीनों का दरगाह टीम स्तकबाल करती है।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version