फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडी मिर्जा खां के समीप शुक्रवार रात को एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

घायल की पहचान लोकेंद्र पुत्र भूरीलाल निवासी खेड़ा जाट (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए घायल को एस.एन. मेडिकल आगरा के लिए रेफर कर दिया।

परिजनों ने किसी द्वारा मारपीट किए जाने की आशंका जताई है। हालांकि घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है फिलहाल मामले की जांच जारी है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version