फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में विगत 11,दिन से विराजमान गणेश प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से उतंगन नदी में विसर्जन किया गया , प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गए । भगवान गणेश के भक्तों ने अगले वर्ष तू जल्दी आना के लगाए जयकारे।
इस दौरान प्रमुख रूप से कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र फौजदार,समाजसेवी अरविंद चाहर, संघ के रामवीर फौजदार,विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य फौजदार ,अनुज मित्तल ,अभिषेक फौजदार ,मंगल सेन मित्तल , वीरेंद्र शर्मा, होला पहलवान ,रामनिवास फौजदार, होतम फौजदार, जोगेंद्र फौजदार , देवकीनंदन ,लक्ष्मण सिंह , पुरुषोत्तम गौड समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर