₹30 प्रति हेड शुल्क के बावजूद पर्यटकों को मिल रही है अव्यवस्थित व्यवस्था
फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर स्थल फतेहपुर सीकरी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए होटल गुलिस्ता टूरिस्ट कंपलेक्स गेट से आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकृत कॉन्ट्रैक्टर द्वारा गोल्फ कार्ट चलाई जाती है। इसमें प्रति पर्यटक ₹30 शुल्क लिया जाता है। इस कार्ट से पर्यटकों को पैलेस तक ले जाकर वापस पार्किंग तक छोड़ा जाता है।
शुक्रवार को इस संचालन में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोल्फ कार्ट पर तैनात हेल्पर तौफीक ने लाइन में आगे खड़े पर्यटकों की अनदेखी करते हुए पीछे खड़े कुछ पर्यटकों को पहले कार्ट में बैठा दिया। इस पर आगे खड़े टूरिस्टों ने विरोध जताया और मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
पर्यटकों का कहना है कि जब उनसे शुल्क लेकर यह सुविधा दी जा रही है, तो उसमें पारदर्शिता और अनुशासन होना अनिवार्य है। लाइन में खड़े यात्रियों की अनदेखी करना न केवल अन्याय है बल्कि यह फतेहपुर सीकरी जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल की छवि को भी खराब करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फतेहपुर सीकरी प्रतिदिन हजारों पर्यटक देखने आते हैं। ऐसे में यदि कॉन्ट्रैक्टर और स्टाफ मनमानी करेंगे तो आने वाले पर्यटक निराश होंगे और यहां की छवि धूमिल होगी। पर्यटकों ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया और मांग की कि आगरा विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग इस पर कड़ा संज्ञान लें।
लोगों का कहना है कि अगर तुरंत ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में यह और बड़ी समस्या का रूप ले सकती है। पर्यटकों की असुविधा और नाराज़गी पर्यटन विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
👉 पर्यटक व स्थानीय समाजसेवियों ने विभाग से अपेक्षा जताई है कि गोल्फ कार्ट संचालन पर सख्ती से निगरानी रखी जाए, स्टाफ को अनुशासन का पालन करने के निर्देश दिए जाएं और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर