फतेहपुर सीकरी/आगरा:  इमाम हजरात व संगठन जमात रजा मुस्तफा के द्वारा कस्बा फतेहपुर सीकरी में पहली बार जमाते रज़ा ए-मुस्तफा की जानिब से फ्री मेडिकल, कैम्प 8 नवम्बर दिन शनिवार अड्डे वाले स्कूल में लगाया जा रहा है।जिसमें जयपुर के यूरोलॉजिस्ट डॉ. सत्यवीर सिनसिनवार और MBBS. Ms. Mch (यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट) से संबंधित डॉ आ रहे है।

समय – दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रहेगा। जिसमें पेशाब से संबंधित सभी समस्याएं, गुर्दे की पथरी, सभी टेस्टीग़ व लिंग कैंसर, पेर के दर्द से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज किया जाएगा आप सभी से गुजारिश है कैम्प में पहुँच कर कैम्प का लाभ उठायें।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version