फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड के गांव मई के नगला बीच निवासी रहमान पुत्र इकरो के केनरा बैंक अकाउंट से विगत कुछ दिनों में कई किस्तों में हजारों रुपए उड़ गए बुधवार को जब पैसा कटने का मैसेज मिला तो पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पीड़ित रहमान ने आरोप लगाया है कि उनके खाते से कई किस्तों में 36 हजार रुपये निकाले गए हैं। जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्हें पैसा कटने का मैसेज मिला तो उन्हें पता चला। रहमान ने परिचित युवक पर शक जताते हुए सीकरी पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर