फतेहाबाद/आगरा: कस्बा की समाज सेवी संस्था फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के तत्वाधान में आज मोहल्ला चौराहा स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमती सीमा गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता गुड़े बालों द्वारा निर्धन गरीब बेसहारा बच्चों को सर्दी से बचने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 बच्चों को गरम स्वेटर मौज कैप का वितरण किया गया।
स्वेटर और मौज प्रकार बच्चों ने सर्दी के मौसम में राहत की सांस ली समाज सेवी संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार ने बताया कि श्रीमती सीमा गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता गुड़े वाले परिवार द्वारा हर साल हमारी जनता के तत्वाधान में गरीब बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर मौजा आदि का वितरण कराया जाता है।
इस वर्ष भी 100 गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गरम स्वेटर मौज आदि का वितरण किया गया गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण के दौरान प्रमुख रूप से सीमा गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता समाज सेवी संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार अंशुल गुप्ता नितिन सराफ निखिल गुप्ता सभासद अमित गुप्ता सौरभ वेदका वेदांत आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





