फतेहाबाद/आगरा: सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को कस्बा फतेहाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान गांधी चौक पर सभी ने स्वच्छता की शपथ मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत कस्बा फतेहाबाद में नगर पंचायत के सभासदों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान गल्ला मंडी अंबेडकर चौक बस स्टॉप मंदिर आदि स्थानों पर साफ सफाई की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हमें अपने आसपास के प्रवेश में साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए जिससे स्वच्छता का वातावरण बना रहे वही गांधी चौक पर एक शपथ ग्रहण भी किया गया जहां लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली इस दौरान सभासदों के अलावा कस्बे के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता