रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद (आगरा)। फतेहाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि लंबे समय से न्यायालय में हाजिर न होने वाला वारंटी काब्या पुत्र रुमाल सिंह, निवासी चौराहा मोहल्ला कस्बा फतेहाबाद, अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

काब्या पर पहले से ही न्यायालय में पेश न होने के कारण वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा:

“फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता का असर साफ दिखाई दे रहा है। लोगों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।


Exit mobile version