फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम किन्नपुरा भजनलाल बाह को गिरफ्तार किया है।

आरोपी 10 साल से फरार था और मध्यप्रदेश के एक टापू गांव अकोलापुर में साधू का भेष बदलकर रह रहा था, जहाँ केवल स्टीमर से आवागमन संभव था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोचकर न्यायालय में पेश किया।

रघुवीर पर अपहरण, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र पांवर सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version