फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम किन्नपुरा भजनलाल बाह को गिरफ्तार किया है।

आरोपी 10 साल से फरार था और मध्यप्रदेश के एक टापू गांव अकोलापुर में साधू का भेष बदलकर रह रहा था, जहाँ केवल स्टीमर से आवागमन संभव था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोचकर न्यायालय में पेश किया।

रघुवीर पर अपहरण, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र पांवर सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version