फतेहाबाद/आगरा: आगरा 8 सितंबर फतेहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 18 हजार रुपए, एक बाइक तथा एक कुंडल बरामद किया गया है।

एसीपी अमरदीप ने बताया कि सोमवार सुबह इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लुहारी की तरफ से एक बाइक पर टप्पेबाज आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम व पता पूछने पर अपने नाम अजमेरुद्दीन पुत्र मुजाबिर रहमान ,अरमान पुत्र शब्बीर निवासीगण अब्बास नगर रामगढ़ फिरोजाबाद बताया।

इनके कब्जे से 18 हजार रुपए, एक बाइक और एक पीली धातु का कुंडल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले में लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कामयाबी हासिल की गई है

बताते चलें कि विगत 23 अगस्त को गांव वरना निवासी रामदेव कस्वा फतेहाबाद में सोने के आभूषण बनबाने के लिए आये थे। तभी बाइक सवार टप्पेबाजों ने उनसे 65 हजार रुपए ले गये थें।जिसका पुलिस ने अभियोग दर्ज किया गया था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version