फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार देर शाम बमरौली कटारा क्षेत्र के रोशन ढाबा के सामने हुए सड़क हादसे में एक मां की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगरिया थाना डौकी अपनी मां राजनश्री पत्नी प्रेम सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से आगरा से अपने गांव नगरिया जा रहे थे। इसी दौरान फतेहाबाद रोड पर रोशन ढाबा के सामने एक अज्ञात मैक्स वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि राजनश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल को उपचार के लिए तत्काल कपूर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, मृतका का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एस.एन. मोर्चरी भेजा है।
थानाध्यक्ष बमरौली कटारा ने बताया कि हादसे में प्रयुक्त वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






