रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। गंगा मैया मंदिर प्रांगण में शुक्रवार देर रात कंस मेला कमेटी का अध्यक्षीय चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद अंततः सर्वसम्मति से मयंक गुप्ता, सुपुत्र श्री सुरेश चंद्र गुप्ता (निवासी गल्ला मंडी, फतेहाबाद) को कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया।
उनके अध्यक्ष चुने जाने पर कमेटी संरक्षक अरुण गुप्ता ने मोतियों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
चुनाव कार्यक्रम के दौरान कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक एवं गणमान्यजन – प्रवीण गुप्ता (मोनू), आनंद गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता), आकाश मैरोठिया, गौरव गुप्ता, सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, अर्पित गुप्ता, मोहित गुप्ता, सभासद निखिल गुप्ता, सोनू गुप्ता, राहुल पंडित जी, सचिन पोद्दार, यश शल्या, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, रौनक गुप्ता, सुजल गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष अमन गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कमेटी के नए अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए पारंपरिक आयोजन को और भव्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
_________