फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 अक्टूबर को लापता हुई एक महिला को डोकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद 24 घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
एसओ डौकी योगेश कुमार के मुताबिक डौकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने अक्टूबर को डौकी थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी बिना किसी को बताएं घर से चली गई है। इसके बाद पुलिस ने विवाहिता को तलाश करने का अभियान चला दिया।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज ,लोगों से बातचीत ,सर्विलांस आदि की मदद से कुंडोल चौराहा के पास से मंगलवार को विवाहिता को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया । परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद दिया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता