फतेहाबाद/आगरा: तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं। सोमवार को आयोजित इस दिवस में एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
अपरिहार्य कारणों से शनिवार को स्थगित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में।
एसडीएम स्वाति शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनीं। प्राप्त शिकायतों में से सर्वाधिक 30 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जबकि 5 शिकायतें पुलिस विभाग से जुड़ी थीं। राजस्व विभाग की शिकायतों की अधिक संख्या पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान एसीपी अनिल कुमार, तहसीलदार बब्लेश कुमार, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, उपखंड अधिकारी गौरव राजपूत और इस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






