रिपोर्ट🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल चौकी के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
जानकारी के अनुसार, निबोहरा के ग्राम नागर निवासी सुभाष (पुत्र भूप सिंह) अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर ग्राम पीपल चौकी के समीप सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे खेत में पलट गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
—

