• ग्राम उझावली की घटना, लगातार मिल रही धमकियों से दहशत में परिवार
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम उझावली में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की निवासी मान देवी पत्नी स्वर्गीय सियाराम के मकान की दीवार कुछ दबंगों द्वारा तोड़ दी गई। पीड़िता ने इस संबंध में फतेहाबाद पुलिस सहित एसडीएम और पुलिस कमिश्नर आगरा को शिकायत दी है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
रात के अंधेरे में की तोड़फोड़, सामान भी उठाया
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 20-21 जुलाई की रात को आरोपितों ने बायपास रोड स्थित मान देवी के मकान की दीवार को पूरी तरह ढहा दिया और घर का सामान उठाकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक आरोपितों पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है।
लगातार परेशान कर रहे हैं दबंग
मान देवी ने बताया कि आरोपित लंबे समय से उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। अब उन्होंने दीवार तोड़कर उनके मकान को नुकसान पहुंचाया है। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
सख्त कार्यवाही की मांग
पीड़िता ने इस मामले में एसडीएम फतेहाबाद, पुलिस कमिश्नर आगरा और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोपितों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
—





