फतेहाबाद/आगरा: बिलईपुरा गांव के लिए गर्व का क्षण तब आया जब गांव की बेटी हेमलता ने भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में चयन प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। गुरूदयाल और श्रीमती की पुत्री हेमलता छह भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गौरव का विषय बन गई है।
गांव में यह पहली बार हुआ है कि किसी बेटी का चयन भारतीय नौसेना में हुआ हो। ट्रेनिंग के लिए हेमलता इंडियन नेवल शिप चिलका झील, उड़ीसा रवाना हुईं। इस मौके पर परिजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। फूलों की मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया गया।
इस दौरान हरिशंकर व दामोदर सिंह थलसेना और रौतान सिंह इंस्पेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने कहा कि हमारी भान्जी ने गांव का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि पूरे परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराम वर्मा ने कहा कि हेमलता की यह सफलता अन्य युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी। गांव के बुजुर्गों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह क्षण पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक है और बेटी ने अपने साहस और परिश्रम से गांव का मान बढ़ाया है।हेमलता की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता