फतेहाबाद/आगरा: अधिवक्ता बार एसोसिएशन फतेहाबाद के सौजन्य से अधिवक्ताओं का आठ दिवसीय भ्रमण मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मैं विभिन्न तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए अधिवक्ता सिविल कोर्ट फतेहाबाद से रवाने हुए। वही टूर में जाने वाले सभी अधिवक्ताओं के टूर भ्रमण की टूरिस्ट बस का सभी अधिवक्ताओं के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर टूर को रवाना किया।
रवाना करते समय सभी अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत का माला पहनकर स्वागत किया एवं रामबाबू वर्मा, मोहन सिंह गुर्जर,ठाकुर मानसिंह,राजकुमार,अनिल गुर्जर,राकेश वर्मा सभी अधिवक्ताओं ने जाने वाले आठ दिवसीय टूर के सभी अधिवक्ताओं की यात्रा मंगलमय हो की कामना की गई।
आठ दिवसीय टूर में जाने वाले अधिवक्ता सत्यवीर सिंह गुर्जर,निरंजन सिंह तौमर,राजवीर उपाध्याय,केडी शर्मा, मनोज परिहार, देवेंद्र सिंह कुशवाहा पत्रकार ,नरेंद्र वर्मा,अमोल चंद वर्मा,राम खिलाड़ी वर्मा,मुकेश वर्मा,विष्णु वर्मा, धनीराम गुर्जर, मानपाल वर्मा,मोनेंद्र वर्मा,शिव प्रकाश वर्मा, दिमान सिंह राजपूत मोहरिर अन्य।





