फतेहाबाद/आगरा: डीएवी इंटर कॉलेज कुडौल में कक्षा 7 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने मामूली बात से आहत होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बांस महापत निवासी दिव्यांश पुत्र शिशुपाल सिंह ने शनिवार दोपहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय से छुट्टी होने के बाद दिव्यांश घर पहुंचा और मां शकुंतला देवी से भोजन मांगा। मां ने पहले हाथ–मुंह धोने को कहा। इसी बात से नाराज होकर वह बिना कुछ बोले खेतों की ओर चला गया।

कुछ देर बाद जब मां ने आवाज लगाई और दिव्यांश दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। एक ग्रामीण ने बताया कि वह खेतों की तरफ जाता दिखा था। परिजन जब खेत पहुंचे तो दिव्यांश नीम के पेड़ से लटका मिला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही डौकी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिवार में घटना से कोहराम मचा हुआ है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version