आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के भतीजे शिशु की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में गहरी सनसनी फैला दी है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे तरह–तरह की चर्चाएं हैं।

परिजनों के अनुसार आज शिशु की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार शोक में डूबा है और इस समय किसी भी तरह की चर्चा करने की स्थिति में नहीं है।शिशु की मौत की खबर सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।

क्षेत्रीय लोग भी स्तब्ध हैं, क्योंकि वह परिवार का बेहद शांत और मिलनसार सदस्य माना जाता था। मौत के कारणों को लेकर अभी भी गहरा भ्रम बना हुआ है । इस अचानक हुई त्रासदी से विधायक बाबूलाल का परिवार सदमे में है। घर में मातम का माहौल है और रिश्तेदारों तथा समर्थकों का परिवार के यहां पहुंचना जारी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version