• मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सौंपकर की स्थायीकरण की माँग,

शिक्षामित्रों को भी मिले प्रशिक्षित वेतनमान : वीरेन्द्र छौंकर

आगरा । प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्रों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय आगरा पर उपस्थित होकर एक दिवसीय उपवास पर रहते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी आठ  सूत्रीय माँगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित एसीएम तृतीय विनोद कुमार को सौंपा गया।

इससे पूर्व आज जिले के शिक्षामित्र सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय (कलैक्ट्रेट )पर एकत्रित होकर उपवास पर बैठ गए और सरकार को उसका वादा याद दिलाते हुए अपनी माँगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि जो देश का भविष्य तैयार करते हैं आज डबल इंजन सरकार में उनका खुद का भविष्य सुरक्षित नहीं है, आज एक तरफ मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कर रहे वहीं दूसरी तरफ शिक्षामित्र उपवास पर बैठने को मजबूर हैं, आखिर ये कैसा  रामराज्य है । हमारी सरकार से माँग है शिक्षामित्रों का पुनः स्थायीकरण करते हुए प्रशिक्षित बेतनमान दिया जाए ।

उपवास एवं धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह , जिलाउपाध्यक्ष ब्रजकिशोर राठौर,अनिल यादव,नगर अध्यक्ष सचिन सिंह सिसौदिया,भोलाराम पचौरी,भूरीसिंह सोलंकी,भरत सिंह चाहर,रनवीर सिंह सिकरवार,विजय पाल चौधरी,राजभान सिंह गुर्जर,देवेन्द्र सिंह चाहर,अतर सिंह, दारा सिंह,प्रताप सिंह सोनू सिंह,शिवकांत चौहान,जयसिंह चौधरी,रामवीर सिंह,अजय कांत,सतेंद्र,सिंह,उदयवीर सिंह, विष्णु बघेल,मनीषा यादव,गीता मिश्रा,अनुपम कटारा,गीता बघेल,प्रियंका शर्मा,ममता,पिंकी,आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

  प्रमुख माँगें:-
1:-शिक्षामित्रों का पुनः स्थायीकरण/समायोजन किया जाए अथवा नई शिक्षा नीति में सम्मिलित करते हुए प्री प्राइमरी में समायोजित किया जाए।
2:-स्थायीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रशिक्षित बेतनमान/समान कार्य समान बेतन दिया जाए ।
3:- वर्तमान में महंगाई को देखते हुए अन्य राज्यों की भांति मानदेय वृद्धि की जाए ।
4:- टीईटी उतीर्ण शिक्षामित्रों को वैटेज देते हुए शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए ।
5:- मृतक शिक्षामित्र परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार से एक  सदस्य को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए ।
6:- शिक्षामित्रों को ई.पी.एफ योजना में शामिल किया जाए तथा आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए मैडिकल सुविधा प्रदान की जाए ।
7:- शिक्षामित्रों को समर कैम्प ड्यूटी का मानदेय भुगतान अभिलंब किया जाए ।
8:- शिक्षामित्रों को पंचायत बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए ।

_____________________

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

Exit mobile version